लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स के आईजी अमिताभ यश को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार की जांच रिपोर्ट में क्लीनचिट दे दी गई है। इसकी जानकारी शासन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अमिताभ यश पर पंजाब नाभा जेल ब्रेक के वांछित गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरिया को एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगा था।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आनंद कुमार ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी दी है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के एक वांछित अपराधी को कथित रूप से रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले की जांच में आ अमिताभ यश को बेदाग पाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि अमिताभ यश से किसी भी अपराधी ने कोई संपर्क नहीं किया था। इस जांच रिपोर्ट में संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए और पंजाब जाकर वहां अधिकारियों और संबद्ध अभियुक्तों से बातचीत भी की गई और दस्तावेज देखे गए।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अमिताभ यश पर यह आरोप लगाया गया था कि पंजाब के वांछित अपराधी गुरप्रीत उर्फ गोपी घनश्यामपुरिया को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अमिताभ यश द्वारा एक करोड़ रुपए रिश्वत लेकर उसको छोड़ दिया गया।