Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मारुति सुजुकी की बिक्री 9 फीसदी और ह्युंडई की 14 फीसदी बढी - Sabguru News
Home Business Auto Mobile मारुति सुजुकी की बिक्री 9 फीसदी और ह्युंडई की 14 फीसदी बढी

मारुति सुजुकी की बिक्री 9 फीसदी और ह्युंडई की 14 फीसदी बढी

0
मारुति सुजुकी की बिक्री 9 फीसदी और ह्युंडई की 14 फीसदी बढी
Maruti sales up 9% at 1,63,071 units in September, Hyundai up 14 percent
Maruti sales up 9% at 1,63,071 units in September, Hyundai up 14 percent
Maruti sales up 9% at 1,63,071 units in September, Hyundai up 14 percent

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सितंबर माह की बिक्री में 9.3 फीसदी का इजाफा हुआ है।

कंपनी के मुताबिक इस समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 163,071 रही है, जबकि सितंबर 2016 में यह 149,143 रही थी।

मारुति सुजुकी ने जारी बयान में कहा कि इसमें घरेलू बाजार में बेचे गए 151,400 वाहन और निर्यात किए गए 11,671 वाहन भी शामिल हैं। कंपनी ने सितंबर 2016 में कुल 149,143 वाहन बेचे हैं।”

कंपनी की सितंबर में घरेलू बिक्री 10.3 फीसदी बढ़कर 151,400 रही। हालांकि, पिछले महीने में कंपनी का निर्यात 1.3 फीसदी घटकर सिर्फ 11,671 रहा है, जबकि सितंबर, 2016 में यह 11,822 था।

ह्युंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 17 फीसदी बढ़ी

ऑटोमोबाइल विनिर्माता ह्युंडई मोटर इंडिया की सितंबर माह की घरेलू बिक्री में 17 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई। कंपनी ने रविवार को कहा कि सितंबर में कंपनी की गाड़ियों की घरेलू बिक्री 50,028 रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 42,605 थी।

ह्युंडई मोटर इंडिया के बिक्री एवं विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने सितंबर की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ह्युंडई ने इस त्योहारी मौसम में नई लॉन्च हुई नेक्स्ट जेन वेरेना के शानदार प्रदर्शन और क्रेटा, इलाइट आई20 और ग्रैंड आई10 की मजबूत मांग के चलते 17.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,028 गाड़ियों की बिक्री का शानदार आंकड़ा हासिल किया है।