शिरडी (महाराष्ट्र)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को यहां साईं बाबा समाधि शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश हवारे ने बताया कि राष्ट्रपति ने अपरान्ह मंत्रोच्चार के बीच यहां लेंडी बाग क्षेत्र में स्थित विशाल मंदिर परिसर में 51 फीट ऊंचे खंभे पर ध्वजारोहण किया।
कोविंद ने कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे श्री साईंबाबा के समाधि शताब्दी महोत्सव की शुरुआत करने का सम्मान हासिल हुआ। साईं बाबा का ‘श्रद्धा और साबुरी’ तथा ‘सबका मालिक एक’ संदेश सभी श्रद्धालुओं व संपूर्ण मानवता के लिए एक वरदान है।
उन्होंने ट्रस्ट की यह कहते हुए प्रशंसा की कि इसने मंदिर को समग्र मानवता के कल्याण का केंद्र बना दिया है।
राष्ट्रपति ने समाधि के दर्शन किए। उनके साथ राज्यपाल सी.वी.राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील भी थे। इन्हें मंदिर परिसर और वहां चल रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।
उद्घाटन से पहले तड़के शिरडी गांव से मंदिर परिसर तक एक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
हवारे ने बताया कि शताब्दी महोत्सव में पूरे साल भारत और दुनिया भर से साढ़े चार करोड़ श्रद्धालुओं के शिरडी आने की संभावना है और इसके मद्देनजर ट्रस्ट ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में लगे नेत्र शिविर को देखा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच कर उनमें चश्मे बांटे गए।
इससे पहले शिरडी उस वक्त देश के उड़ान मानचित्र पर आया जब राष्ट्रपति ने शिरडी के नए सुसज्जित हवाईअड्डे का उद्घाटन किया और शिरडी से मुंबई के बीच की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई।