Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इलाहाबाद : नैनी जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत - Sabguru News
Home UP Allahabad इलाहाबाद : नैनी जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत

इलाहाबाद : नैनी जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत

0
इलाहाबाद : नैनी जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत
Bhubaneswar Rajdhani Express rammed four at Naini junction in Allahabad
Bhubaneswar Rajdhani Express rammed four at Naini junction in Allahabad
Bhubaneswar Rajdhani Express rammed four at Naini junction in Allahabad

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद जिले के नैनी जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पार करते हुए सोमवार तड़के भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मां-बेटी, जेठानी व उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे की है। इस हादसे में चाका के निवासी रामबहादुर की पत्नी सुशीला देवी (45), बेटी शीलू लता (15), भाभी ब्रिजकली (55) और रिश्तेदार विजय कुमार (28) की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि ये लोग गांव जाने के लिए फुटओवर ब्रिज की बजाए पास के नजदीकी रेलवे ट्रैक से रास्ता पार कर रहे थे कि तभी ये लोग तेज रफ्तार भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई।