नई दिल्ली। अपनी पहली फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में वजनी शादीशुदा महिला की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्होंने बॉलीवुड में नायिकाओं को लेकर घिसी पिटी धारणाएं तोड़ी हैं।
इंडिया टुडे सफाईगिरी अवॉर्ड 2017 में उपस्थित हुईं भूमि ने सोमवार को कहा कि बॉलीवुड में नायिकाओं को लेकर घिसी पिटी धारणाएं तोड़ी हैं। मुझे यशराज फिल्म्स की नायिका बनने का मौका मिला, लेकिन इनमें बड़े पर्दे पर ग्लैमरस नायिकाओं की भूमिकाओं जैसा कुछ भी नहीं था।
इसके बाद उन्होंने ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में अभिनय किया। इसमें खुले में शौच का मुद्दा उठाया गया था। इस अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सफाईगिरी और हमारा रिश्ता पहले ही शुरू हो चुका है, और कुछ वर्षो में हमारी प्रेम कहानी पूरी हो जाएगी।
व्यक्तिगत स्तर पर बदलाव लाना आवश्यक है। मुझे खुशी है कि सरकार ने सफाई के लिए जो कदम उठाए हैं, वे हमें बेहतर भारत की दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित गायक तुलसी कुमार ने कहा कि कहा कि भारत को साफ रखना जनता की जिम्मेदारी है, जैसे हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारी कार बेदाग हो। अगर हमारी सड़कें गंदी होगी तो सभी प्रभावित होंगे।