SABGURU NEWS: आपको बता दें कि SAMSUNG कंपनी जल्द ही अपना J सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन J7 PLUS लॉन्च करने वाले हैं| रिपोर्ट से आई जानकारी के मुताबित SAMSUNG के इस स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग चालू हो चुकी हैं| आप को बता दें की ये स्मार्टफोन थाईलैंड में लॉन्च हो चूका हैं| और वहा पर इसकी कीमत 12900 THB रखी गयी हैं| मतलब भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 24829 रूपए हो सकती हैं|
सैमसंग गैलेक्सी जे7+ के स्पेसिफिकेशन-
गैलेक्सी जे7+ में एक 5.5 इंच फुलएचडी सुपर एमोलेड (1080×1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एक एल्युमिनियम बॉडी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
SAMSUNG GALAXY J7 PLUS
→ डिस्प्ले – 5.50 इंच
→ बैटरी क्षमता – 3000 एमएएच
→ प्रोसेसर – 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
→ फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल
→ रिज़ॉल्यूशन – 1080×1920 पिक्सल
→ रैम – 4 जीबी
→ ओएस – एंड्रॉ़यड 7.0
→ स्टोरेज – 32 जीबी
→ रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल
READ MORE:
→ देखिये शाहरुख खान की बीवी गौरी खान की हॉट वीडियो !