काठमांडु। नेपाल में एक बस पहाड़ी सड़क से करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार 14 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए।
यह हादसा नेपाल की राजधानी काठमांडु से 75 किलोमीटर की दूरी पर पूर्वी धादिंग जिले के नौबाइस गांव में हुआ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिश्वराज पोखारेल ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गुजरात से करीब 45 भारतीय श्रद्धालुओं के जत्थे को लेकर एक भारतीय बस पशुपतिनाथ मंदिर से भारत में गोरखपुर के लिए लौट रही थी।
साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि त्रिभुवन राजमार्ग पर घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है। घायल यात्रियों को चिकित्सकीय उपचार के लिए काठमांडो भेजा गया है। छह घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पोखारेल का कहना है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि बस गहरी खाई जैसी जगह में फंसी है और कुछ यात्री भी बस में फंसे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रख्यात पशुपतिनाथ मंदिर का निर्माण पांचवी शताब्दी में किया गया था। भगवान पशुपति के इस मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिनमें से ज्यादातर श्रद्धालु भारत के होते हैं।