अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरूवार सुबह 10 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी। वे वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। राजे शुक्रवार 6 अक्टूबर को जयपुर रोड स्थित पैराडिजो रिसोर्ट में सुबह 10 बजे पहुंचेगी। यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त वे शनिवार को सुबह 10 बजे अजमेर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे रविवार सुबह 9.45 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का यात्रा कार्यक्रम
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, संसदीय मामलात तथा निर्वाचन विभाग मंत्री राजेन्द्र राठौड़ गुरूवार को दोपहर एक बजे बिजयनगर स्थित बाफना गौशाला में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इसके पश्चात नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे।
खाद्य मंत्री बाबूलाल वर्मा का यात्रा कार्यक्रम
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग मंत्री बाबूलाल वर्मा गुरूवार को दोपहर 12.15 बजे केकड़ी पहुंचेंगे। वे यहां 8 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त रविवार को अपरान्ह 3 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान करेंगे।