Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुजुकी के मानेसर कारखाने में घुसा तेंदुआ, उत्पादन प्रभावित - Sabguru News
Home Breaking सुजुकी के मानेसर कारखाने में घुसा तेंदुआ, उत्पादन प्रभावित

सुजुकी के मानेसर कारखाने में घुसा तेंदुआ, उत्पादन प्रभावित

0
सुजुकी के मानेसर कारखाने में घुसा तेंदुआ, उत्पादन प्रभावित
Leopard enters Suzuki's Manesar plant, production hit
Leopard enters Suzuki's Manesar plant, production hit
Leopard enters Suzuki’s Manesar plant, production hit

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार तड़के सुजुकी पावरट्रेन कारखाने में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए द्वारा हमला किए जाने के डर से प्रबंधन को उत्पादन रोकना पड़ा। तेंदुआ, दिल्ली-जयपुर-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानेसर में स्थित ताऊ देवीलाल इंड्रस्टियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) के सेक्टर 8 (फेज 1) में सुजुकी पावरट्रेन इंडिया लिमिटेड के परिसर में घुस गया।

कारखाने के एक सुरक्षाकर्मी ने तड़के करीब 2.30 बजे तेंदुए को देखा और सभी को सचेत किया।हमले की आशंका से सभी कामगार कारखाने से बाहर निकल आए, जिसके कारण उत्पादन रुक गया।

अरावती पर्वत श्रृंखला की तलहटी में 750 एकड़ में फैला सुजुकी पावरट्रेन मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) कारों के इंजन बनाता है।

एक वन अधिकारी ने बताया कि वन्यजीव और वन विभाग की एक टीम तेंदुए की तलाश में जुटी है। कारखाने में कई बड़ी मशीनें हैं और तेंदुए के उनमें से किसी एक के नीचे छिपे होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि तेंदुआ कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी नजर आया है। कंपनी के 2,000 से अधिक कर्मचारी कारखाने के मुख्य द्वार के बाहर बैठे हैं।