अजमेर। राजस्थानी फिल्म के जाने माने कलाकार एवं निर्माता अरविंद बुधवार को अपनी नई फिल्म राजू राठौड़ के प्रमोशन के लिए अजमेर आए।
गांधी भवन स्थित प्रेस क्लब में उन्होंने अपनी फिल्म के कलाकारों एवं अन्य सहयोगियों से रूबरू कराया। उन्होंने अपनी फिल्म के कई डॉयलॉग सुनाए और फिल्म निर्माण से जुड़ी रोचक जानकारियां साझा की।
उनके साथ उनकी पत्नी एवं मशहूर राजस्थानी अदाकारा नीलू भी आने वाली थीं लेकिन आ नहीं सकी। अरविंद ने राजस्थानी फिल्म उद्योग का भविष्य उज्जवल बताते हुए सभी से इसमें भरपूर सहयोग देने का आह्वान किया।
फिल्म के तकनीकी पहलू की जानकारी देते हुए एकजीक्यिूटिव निर्माता महावीर प्रसाद झांकल ने बताया कि इसमें स्पेशल इफेक्ट, डॉल्बी डिजीटल ५.१ साउंड के साथ केबल फाइट जैसी तकनीक का यूज किया गया है।
फिल्म में अरविंद कुमार के अलावा नीलू, कृषा खंडेलवाल, मरजीना दीवान, हिरल जैन, हेमा, शंभु, हितेश, दीपक शर्मा, हीना, अंजलि पारीक, नौरत सोलंकी, अशोक बांठिया आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। मेहमान कलाकारों में गुलाबो, राखी और रॉक माही हैं।