Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रो-कबड्डी लीग : जयपुर को घर में हरा गुजरात ने लिया बदला - Sabguru News
Home Headlines प्रो-कबड्डी लीग : जयपुर को घर में हरा गुजरात ने लिया बदला

प्रो-कबड्डी लीग : जयपुर को घर में हरा गुजरात ने लिया बदला

0
प्रो-कबड्डी लीग : जयपुर को घर में हरा गुजरात ने लिया बदला
Pro-Kabaddi League: Gujarat Fortunegiants beats Jaipur Pink Panthers
Pro-Kabaddi League: Gujarat Fortunegiants beats Jaipur Pink Panthers
Pro-Kabaddi League: Gujarat Fortunegiants beats Jaipur Pink Panthers

जयपुर। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने अपने रेडरों और डिफेंडरों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स को उसी के घर में मात देकर पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकाया। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने जयपुर को 29-23 से मात दी।

अपनी आगामी फिल्म शेफ का प्रचार करने जयपुर पहुंचे सैफ अली खान ने राष्ट्रगान गाकर कबड्डी के जयपुर चरण का आगाज किया।

गुजरात और जयपुर के बीच पहले हाफ की समाप्ति तक मैच रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी।

जहां एक ओर गुजरात के लिए सचिन और चंद्रन रंजीत ने रेडिंग की जिम्मेदारी संभाल रखी थी, वहीं जयपुर के लिए गुजरात के खिलाड़ियों को बाहर करने का भार पवन कुमार और तुषार पाटिल ने अपने कंधों पर उठा रखा था। इस कारण इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का समापन 11-11 से बराबरी पर हुआ।

अब तक दोनों टीमें दो बार इस लीग में एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। 13 अगस्त को खेले गए मैच में गुजरात ने जयपुर को 27-20 से हराया था, वहीं तीन सितंबर को खेले गए मैच में जयपुर ने गुजरात को 31-25 से पटखनी देते हुए हार का बदला लिया था।

इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य जीत हासिल कर बढ़त लेने का था और इस क्रम में दोनों टीमों हर भरसक प्रयास कर रही थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद सचिन की सफल रेड और जयपुर के रेडर पवन कुमार को आउट कर गुजरात ने 13-11 की बढ़त ली। हालांकि, जयपुर ने भी अपनी कोशिशें जारी रखीं और गुजरात की बराबरी कर ली।

अंतिम बचे 10 मिनट के समय में गुजरात के डिफेंडरों परवेश बेंसवाल, फाजेल अत्राचली और अबोजार मिघानी ने अपना कमाल दिखाया और जयपुर के रेडरों को चित करते हुए टीम को 21-18 से आगे किया।

इस बीच, जयपुर के रेडरों ने अपना प्रयास जारी रखा था और किसी तरह अंकों के अंतर को पाटने की कोशिश कर रहे थे।

अंतिम दो मिनट में गुजरात ने अपनी रेडिंग और डिफेंस के दम पर जयपुर के खिलाफ 24-22 की बढ़त ली। इसके बाद जयपुर को ऑल आउट करते हुए गुजरात ने अपनी जीत को लगभग पक्का कर लिया। जयपुर मैच में वापसी नहीं कर पाई और गुजरात की मजबूत टीम से 29-23 से हार गई।