जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक दुपहिया वाहन पर जा रहे दो युवकों से 31 लाख से अधिक की नकदी जब्त की है। शिवदासपुरा थाना पुलिस को मुखबिरों से इन लोगों के बारे में सूचना मिली थी।
नाकेबंदी कर पुलिस ने दोपहिया वाहन को रुकने का इशारा किया तो युवक अचानक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। उनके पास बोरे में बंद सामान के बारे की पूछताछ की। युवकों के संतोष जनक जवाब नहीं देने पुलिस ने बोरा खुलवाकर तलाशी ली, जिसमें 31 लाख रुपए के नोट मिले।
पूछताछ की तो दोनों की पहचान टोंक के हनुमान और रामजीलाल के रूप में हुई। दोनों टोंक के नरवारा से आ रहे थे प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनो टोंक में ही परचूनी और कपड़े की दुकान चलाते हैं। फिलहाल पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को इस बारे में जानकारी दे दी है। पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी नकदी के बारे में पूछताछ कर मामले की जांच में जुटे हैं।