Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Nagin ne liya Nag ko marne ka badala
Home Azab Gazab नागिन ने 24 घंटे में लिया नाग को मारने वाले से बदला

नागिन ने 24 घंटे में लिया नाग को मारने वाले से बदला

0
नागिन ने 24 घंटे में लिया नाग को मारने वाले से बदला
nagin died after taking revenge of naga death
nagin died after taking revenge of naga death
nagin died after taking revenge of naga death

कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर के समीप एक अजब वाया प्रकाश में आया है, यह मामला नाग नागिन के इंतकाम सरीखा है। नाग को मारे जाने के 24 घंटे के अंदर नागिन ने एक को मार कर मौत का बदला लिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कानपुर के चौबेपुर के किशुनपुर गांव में बुधवार को सुरेश यादव के घर में नाग निकला। जिसे उन्होंने मारा डाला।

हैरानी की बात यह है कि उसी घर में दूसरे दिन एक नागिन निकली और उसने महिला को डस लिया। नागिन के डसने से महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि नागिन ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि सुरेश यादव की पत्नी उमा देवी बुधवार की शाम आंगन में काम कर रही थीं। तभी उसकी नजर आंगन में आए एक सांप पर पड़ी। हल्ला मचाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने नाग मार डाला और बाद उसे जला दिया।

गुरुवार सुबह नागिन बदला लेने उसी जगह पहुंच गई जहा नाग को मारा गया था। उमा देवी गुरुवार सुबह आंगन में सफाई कर रही थीं, तभी नागिन ने उसे डस लिया। नागिन के डसते ही उनके मुंह से सिर्फ चीख निकली।

nagin died after taking revenge of naga death
nagin died after taking revenge of naga death

परिजन जब तक आंगन में पहुंचे तो देखा कि उमा तड़प रही है। पास ही नागिन बैठी थी। इतना देख कर लोग दहशत में आ गए। उमा देवी को उपचार के लिए आनन फानन किसी तरह अस्पताल लेकर पहुंचे, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजन झाड़फूंक कराने के इरादे से बाद में उमा के शव को लेकर ओझा के पास पहुंचे लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ।

नागिन के बारे में एक और बात चौंकाने वाली यह रही कि वह मौके से नहीं हटी। जिस जगह नाग को मारा गया था, उसी जगह पर बैठ रही और दम तोड़ दिया। बाद में पहले परिजनों ने पहले नागिन का अंतिम संस्कार किया, बाद में उमा देवी का अंतिम संस्कार किया।