भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित देश के 16 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि संस्थानों में दाखिले के लिए क्लेट परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए क्लेट की वेबसाईट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में चालीस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार , क्लेट की परीक्षा के लिए कुल 46 हजार आवेदन आए हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का समय शाम तीन से पांच बजे तक रहेगा। इस परीक्षा के लिए राजधानी सहित देश के 42 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इधर, परीक्षा परिणाम बीस मई को जारी किया जाएगा। वहीं 21 से 25 मई तक मेरिट के आधार पर संस्था का आवंटन किया जाएगा।
पहली सूची 31 मई को
दाखिले की पहली सूची 31 मई को जारी होगी। इसके बाद 4 से 10 जून तक काउंसिलिंग फीस जमा होगी। प्रवेश की दूसरी सूची 15 जून को जारी की जाएगी। 16 से 19 जून तक सीट लॉक होंगी। वहीं 22 जून को तीसरी सूची के तहत 27 जून तक प्रवेश होंगे। इसके अगले दिन रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी और फाइनल आवंटन की सूची एक जुलाई को जारी होगी। 2 से 4 जुलाई तक प्रवेश होगा। प्रवेश प्रक्रिया का समापन छह जुलाई को होगा।
क्लैट कैलेंडर अपलोड
इस बार क्लैट वेबसाइट पर क्लैट कैलेंडर अपलोड किया गया है। यहां पर विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र से लेकर परीक्षा और उनके बाद की गतिविधियों की पूरी जानकारी मिल सकेगी। इस व्यवस्था से छात्रों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी में कोई परेशानी नहीं होगी।