मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन के माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ हो गई है। ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘पा’, ‘बागबान’, ‘भूतनाथ’, ‘ब्लैक’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके बिग बी कई दिग्गज हस्तियों से आगे हैं।
ट्विटर पर शाहरुख खान के (2.89 करोड़), सलमान खान (2.65 करोड़), आमिर खान (2.2 करोड़), दीपिका पादुकोण (2 करोड़) और प्रियंका चोपड़ा के (1.97 करोड़) प्रशंसक हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीछे हैं। मोदी के प्रशंसकों की संख्या 3.5 करोड़ है।
अमिताभ ने शनिवार रात अपना उत्साह साझा करते हुए ट्वीट किया कि ट्विटर पर 3 करोड़। थोड़े अच्छे और बुरे अनुभव।
अमिताभ वर्तमान में ‘102 नॉट आउट’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ के साथ व्यस्त हैं। ‘102 नॉट आउट’ में वह ऋषि कपूर के साथ दिखेंगे। दोनों दो दशक बाद साथ काम कर रहे हैं।