फिरोजपुर/नई दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर जिले में मानव रहित क्रॉसिंग पर रविवार को एक ट्रक ने डेमू ट्रेन को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन चालक की मौत हो गई। इस घटना में हालांकि कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना जलालाबाद और लाधुका मंडी स्टेशनों के बीच मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर लगभग सुबह 10.15 बजे हुई। ट्रेन फिरोजपुर से फाजिल्का के लिए जा रही थी।
हादसे के शिकार रेलगाड़ी चालक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर मुख्यालय में तैनात थे।
शर्मा ने कहा कि विकास कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए इस टक्कर को टालने की कोशिश की। विकास ने ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक भी लगाया था, हालांकि वह ट्रेन से कूदकर खुद को बचा सकते थे। लेकिन वह वहां डटे रहे और उनकी मौत हो गई। शर्मा ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।