Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर जिले की शॉर्ट न्यूज : क्लीक करें और पढें - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर जिले की शॉर्ट न्यूज : क्लीक करें और पढें

अजमेर जिले की शॉर्ट न्यूज : क्लीक करें और पढें

0
अजमेर जिले की शॉर्ट न्यूज : क्लीक करें और पढें

पुष्कर पशु मेला 2017 : विकास प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल आंवटन आरम्भ

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में लगने वाली विकास प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल आंवटन का कार्य आरम्भ हो गया है।पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. श्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि पुष्कर पशु मेला  20 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक आयोजित होगा।

इसके अन्तर्गत 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक विकास प्रदर्शनी के माध्यम से राजकीय विभागों, संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों के कार्यक्रम एवं गतिविधियों से आमजन को अवगत कराया जाएगा।

प्रदर्शनी में राजकीय विभागों तथा अर्द्धशासकीय, स्वायत्तशाषी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को निःशुल्क स्टाॅल जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा आंवटित की जाएगी।

व्यावसायिक स्टाॅल का आंवटन निर्धारित शुल्क जमा करवाने पर पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में विकास प्रदर्शनी उप समिति के सदस्य सचिव डाॅ. सुधाकर सैनी से मोबाइल नम्बर 09414435525 पर अथवा 0145- 2429640 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

पंजाब के  राज्यपाल का यात्रा कार्यक्रम

पंजाब के राज्यपाल वी.पी.सिंह बदनौर शुक्रवार 13 अक्टूबर को रात्रि 9.30 बजे मेयो काॅलेज पहुंचेंगे। वे शनिवार 14 अक्टूबर सुबह 10.30 बजे मेयो काॅलेज की 137वीं बोर्ड आॅफ गर्वेनेस मिटिंग के भाग लेने के उपरान्त बदनौर (भीलवाड़ा) के लिए प्रस्थान करेंगे।

सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री का यात्रा कार्यक्रम

सार्वजनिक निर्माण तथा परिवहन विभाग मंत्री युनूस खान मंगलवार 10 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे पुष्कर पहुंचने के उपरान्त ब्रह्मा मन्दिर में विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में सम्मिलित होंगे।

सामुहिक विवाह के लिए सदस्य मनोनित 

राजस्थान सामूहिक विवाह एवं अनुदान नियम के अन्तर्गत अजमेर तहसीलदार को प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण करने के लिए गठित समिति का सदस्य मनोनित किया गया है। ये समिति के अध्यक्ष प्राधिकृत अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों के परीक्षण कर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को भिजवाएंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी बाबूलाल वर्मा का यात्रा कार्यक्रम

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री बाबूलाल वर्मा बुधवार 11 अब्टूबर को दोपहर 2 बजे मसूदा में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे शाम 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम

राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत मंगलवार 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुष्कर पहुंचेंगे। वे अपरान्ह 4 बजे पुष्कर से रवाना होकर अजमेर होते हुए जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अग्रवाल स्कूल में हार्टफुलनेस के ध्यान सत्र आयोजित

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा ध्यान सत्रों का आयोजन किया गया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की संस्था प्रधान मीना शर्मा ने बताया कि हार्टुलनेस संस्थान द्वारा विद्यालय के अध्यपकों एवं शिक्षिकाओं के लिए तीन दिवसीय ध्यान शिविर आयोजित किए गए।

इससे कार्मिकों की आध्यात्मिक उन्नति के साथ-साथ दैनिक जीवन में समन्वय के बारे में भी बताया गया। इससे कार्मिक तनाव मुक्त होकर कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर उप प्रधानार्य श्रीमती श्वेता, हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक नितेन्द्र उपाध्याय, गिरीश गुप्ता, अमिन्दर कौर एवं प्रेमलता गहलोत ने ध्यान सत्रों का संचालन किया।