पटना। बिहार के औरंगाबाद और नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के जीटी रोड बसंतपुर मोड़ के पास मंगलवार सुबह अनियंत्रित बोलेरो से कुचलकर दो बच्चियों की मौत हो गई।
मदनपुर के थाना प्रभारी सुभाष राय ने बताया कि एक दुकानदार सड़क किनारे सोनपापड़ी मिठाई बेच रहा था। इसी क्रम में कई लोग मिठाई खरीदने के लिए खड़े थे। इसी दौरान तेज गति से गुजर रही बोलेरो अनियंत्रित हो गई और खड़े हुए लोगों को कुचलते हुए पलट गई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ममता कुमारी (4) और दसनी कुमारी (13) की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इधर, नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के महाननपुर में एक ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सभी घयलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।