Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टैली ने नया जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर उतारा - Sabguru News
Home Business टैली ने नया जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर उतारा

टैली ने नया जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर उतारा

0
टैली ने नया जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर उतारा
Tally launches new GST-ready accounting software
Tally launches new GST-ready accounting software
Tally launches new GST-ready accounting software

मुंबई। प्रसिद्ध टैली बिजनेस सॉफ्टवेयर के निर्माता टैली सोल्यूशंस ने मंगलवार को ‘टैली ईआरपी9 रिलीज 6.1.1’ लांच किया, जो कंपनी का नवीनतम जीएसटी रेडी एकांउटिंग सॉफ्टवेयर है।

छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) जिनका सालाना कारोबार 1.5 करोड़ रुपए तक है, उनके लिए ‘टैली ईआरपी9 रिलीज 6.1.1’ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिटर्न दाखिल करने में मदद करेगा।

टैली सोल्यूशंस के प्रबंध निदेशक भारत गोयनका ने एक बयान में कहा कि एक सॉफ्टवेयर प्रदाता के रूप में हमने एसएमई के लिए जीएसटीआर1 की फाइलिंग प्रक्रिया को निर्बाध और आसान बनाने का प्रयास किया है।

हम जीएसटीएन के साथ मिलकर काम करते रहेंगे और निर्बाध ढंग से हमारे सॉफ्टवेयर से ही रिटर्न दाखिलल करने में सुविधा के लिए नए-नए रिलीज जारी करते रहेंगे।

कंपनी के मुताबिक नया सॉफ्टवेयर किसी अपंजीकृत डीलर (यूआरडी) से सामान खरीदने पर जीएसटीआर1 की फाइलिंग में जीएसटी की गणना नहीं करेगा।