लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने हड़ताल करने वाले संविदा कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शुक्रवार को बसों का चक्का किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज के मुख्य प्रबंधक (संचालन) एचएस गाबा ने बताया कि मुख्यमंत्री का साफ तौर पर निर्देश है कि किसी भी कीमत पर बसों की हड़ताल नहीं होनी चाहिए। यदि अब हड़ताल होती है तो हड़तालियों के साथ संबंधित अफसरों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में प्रमुख सचिव परिवहन ने निर्देश दिया है कि अगले छह माह तक परिवहन निगम में किसी तरह की हड़ताल नहीं होनी चाहिए। यदि अब हड़ताल की गई तो एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में संविदाकर्मी सोच लें कि उन्हें हड़ताल करनी है या नौकरी।
गौरतलब है कि संविदा चालक-परिचालक संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों संविदाकर्मियों ने समान कार्य के लिए समान वेतन व न्यूनतम वेतन की मांग की है। इन्हीं मांगों को लेकर शुक्रवार की मध्य रात्रि से बसों का चक्का जाम करने का फैसला किया है।
वहीं परिवहन निगम प्रशासन ने छह महीने तक हड़ताल करने पर रोक लगा रखी है लेकिन संविदा कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों के लिए हड़ताल करने पर अड़े हुए हैं।