मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण पूर्व के पिसवली पाइप लाइन रोड पर नवजात शिशु की गला काट कर हत्या करने के बाद प्लास्टिक की थैली में लपेट कर फेंकने का मामला 9 अक्टूबर को सामने आया था।
कल्याण अपराध अन्वेषण विभाग द्वारा इस मामले का पर्दाफाश करने के बाद जन्मदात्री मां, नानी व अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गत 9 अक्टूबर को पिसवली पाइपलाइन रोड़ पर नवजात शिशु का गला कटा शव बरामद होने पर परिसर में सनसनी फैल गई थी।
मौके पर मानपाड़ा पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा कर हत्या व सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी साथ ही वरिष्ठों के आदेश पर कल्याण क्राइम ब्रांच की यूनिट ने भी समानांतर जांच शुरू कर दी।
साई सिद्धि सोसाइटी के रहवासियों व सुरक्षा रक्षक से पूछताछ में यह पता चला कि रूम नंबर 4 की रहने वाली मंदिरा सपन बनर्जी अनैतिक संबंधों के चलते गर्भवती हो गई थी। शक के आधार पर महिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।
मंदिरा बनर्जी ने बताया कि नांदिवली निवासी कमलेश रमेश भानुशाली व कलवा निवासी महेश बांडे से उसके प्रेम व शारीरिक संबंध थे, जिससे वह गर्भवती हो गई। उसने अपने दोनों प्रेमियों को यह बात बताई। जिस पर उन्होंने उसे गर्भपात की गोली देकर नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
आखिरकार 9 अक्टूबर को उसने एक बेटे को घर पर ही उसकी मां शांता सपन बनर्जी के माध्यम से जन्म दिया और उसके बाद चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी तथा प्रमाण नष्ट करने के लिए उसे प्लास्टिक के थैले में लपेटकर इमारत के पीछे फेंक दिया।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने मंदिरा बनर्जी, उसकी मां शांता बनर्जी, कमलेश भानुशाली तथा महेश बांडे चारों को गिरफ्तार कर लिया है।