सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर के भाजपा नेता मोतीलाल डांगी का दुर्गानर्सरी शिवपार्क स्थित घर सोमवार सुबह एक निजी बैंक ने सीज कर दिया है। बैंक का नाम कैपिटल फस्र्ट लिमिटेड है जिसका कार्यालय मधुबन में है।
बैंक अधिकारियों के अनुसार डांगी का 3 करोड़ 51 लाख 73 हजार 531 रुपए 48 पैसे का होम लोन में से करीब 80 लाख का बकाया चल रहा है। यह लोन डांगी ने वर्ष 2002 में लिया था। खसरा नंबर 528-529 है जिसका एरिया 3 हजार 450 वर्गफीट है। बैंक ने 4 अक्टूबर 2016 को डिमाण्ड नोटिस भी दिया था। इसके बाद भी डांगी ने पैसा नहीं चुकाया।
इस बीच, रविवार शाम को सीज का नोटिस मिलने के बाद से ही डांगी सम्पर्क में नहीं हैं। सोमवार को भी कार्रवाई के वक्त उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार डांगी को प्रतिमाह 4 लाख 31 हजार की इंस्टालमेंट देनी थी जो 19 महीने की बाकी चल रही है। सीज की गई प्रोपर्टी की कीमत 4 करोड़ बताई जा रही है। बैंक ने घर सीज करके अपने दो गार्ड दरवाजे पर तैनात कर दिए हैं।