चंडीगढ़/हनुमानगढ़। पंजाब के मंसा जिले में बुधवार को टोएटा इनोवा और ट्रक के बीच हुए टक्कर में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घायलों को मंसा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटियाला में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दुर्घटना यहां से 185 किलोमीटर दूर भीखी शहर के पास हुई। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे हैं। पुलिस ने कहा कि इनोवा में 14 लोग सवार थे, जबकि गाड़ी में सात लोगों की ही बैठने की जगह है।
वाहन दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन से शवों और घायलों को बाहर निकालने में मुश्किल हुई।
चंडीगढ़ के पास मोहाली के रहने वाले पीड़ित (निकटवर्ती चंडीगढ़) कंसल गांव के थे, जो पड़ोसी राज्य राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेदी गांव जा रहे थे।