भीलवाड़ा। भीलवाडा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के ककरोलिया माफी से 5 दिन पूर्व लापता हुई एक विवाहिता की लाश उसी के ससुराल के कुएं में मिली। कोटड़ी थाना अंतर्गत ककरोलिया माफी निवासी निरमा तेली कि लाश अचानक कुएं में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। कोटड़ी पुलिस पहुंची मौके पर और शव को बाहर निकलवाया।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ककरोलिया माफी निरमा पति मनीष तेली बिना बताए घर से निकल गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अगले दिन 17 अक्टूबर को मृतका निरमा के सुसर राजेन्द्र तेली ने थाने पर दर्ज करवाई।
16 अक्टूबर को लापता होने के बाद घर लौटकर नहीं आई। निरमा की परिजन तलाश करते रहे। शुक्रवार को निरमा का शव उसी के ससुराल ककरोलिया माफी स्थित कुएं में मिला। ग्रामीणों ने कुएं में लाश देखकर कोटड़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की शुरू की।
पुलिस ने बताया कि निरमा हादसे की शिकार हुई या उसने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या कर लाश कुएं में डाली गई। उधर, निरमा की मौत होने की खबर सुनकर पीहर पक्ष कल्याणपुरा थाना मंगरोप के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में हल्की तकरार के बाद पुलिस ने मामला शांत करवाया।
पुलिस ने मौके पर ही मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव पीहर पक्ष कल्याणपुरा को सौपा। पीहर पक्ष ने निरमा के पति मनीष, सुसर राजेन्द्र, सास सहित चार जनो पर ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कोटड़ी थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया। मृतका के भाई पप्पू लाल निवासी कल्याणपुरा की तरफ से 498ए और 304ए में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही प्रारम्भ की।