टोक्यो। जापान के प्रशांत तट पर तूफान लैन की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही परिवहन प्रणाली और कारोबार बुरी तरह से बाधित रहा। तूफान ने सोमवार को देश में दस्तक दी। तूफान ने होंशू द्वीप के शिजुका प्रांत में सोमवार सुबह लगभग तीन बजे दस्तक दी।
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक यह इस साल का 21वां तूफान है, जो तबाही लेकर आया। इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ गया और जमीन धंसने से कई घर जमींदोज हो गए। वाकायामा प्रांत में रविवार तक 48 घंटों के दौरान 800 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, तूफान से मिए प्रांत सर्वाधिक प्रभावित हुआ। इस अवधि में 700 मिलीमीटर तक बारिश हुई, जिससे नारा प्रांत में बाढ़ भी आई। तूफान से फुकुका, यामागुची, ओसाका, वाकायामा और मिए प्रांतों में मौतें हुई हैं।
इवाते, मियागी और गिफू सहित कई प्रांतों में टोयोटा मोटर कॉर्प के कारखानों में सोमवार शाम तक काम बंद कर दिया गया है।
जापान की दो प्रमुख एयरलाइन कंपनियों जापान एयरलाइंस और ऑल निप्पन एयरवेज ने 100 से अधिक उड़ान सेवाएं रद्द कर दीं, जिससे 25,000 यात्री प्रभावित हुए हैं।
शिंकानसेन बुलेट रेल सेवाओं सहित तोक्काइदो लाइन, टोक्यो और ओसाका की स्थानीय रेल सेवाएं बंद कर दी गईं हैं।
कुछ शहरों और कस्बों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश जारी किए गए हैं। तूफान की वजह से प्रभावित मतदान केंद्रों वाले क्षेत्रों में सोमवार तक चुनाव की मतगणना रद्द कर दी गई।