काठमांडू। विनाशकारी भूकंप से नेपाल के लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार आ रहे भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। सोमवार सुबह एक बार फिर यहां के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
सुबह 6.25 बजे भूकंप के हल्के झटके आए थे। डर से लोग अपने घरों के अंदर नहीं जा रहे है। भूकंप को लेकर लोगों में अभी भी खौफ बना हुआ है।
नेपाल में भूकंप से अब तक 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 6000 लोग घायल हो गए हैं। सोमवार सुबह मौसम साफ होने के चलते बचाव और राहत के काम में तेजी लाई गई है।
उल्लेखनीय है रविवार देर रात बारिश और भूकंप के ताजा झटकों से राहत कार्यों में अवरोध पैदा हो गया था । बचावकर्मियों को इमारतों तथा घरों के टनों मलबे के नीचे से जीवित लोगों को निकालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।