नई दिल्ली। भारत यात्रा पर आए अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स डब्ल्यू टिलरसन और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में पाकिस्तान और पाक प्रायोजित आतंकवाद को लेकर भी बात हुई। भारत आने के पहले टिलरसन मध्य एशिया से होते हुए अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान भी गए थे।
बुधवार को दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में पाकिस्तान का मुद्दा भी आया। सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत-यूएस की इस बात पर सहमति बनी कि किसी भी देश को आतंकवाद की पनाहगाह बनने की इजाजत नहीं होगी।
दोनों ही देश वैश्विक आतंकवाद के मुद्दे पर मिलकर लड़ेंगे। इतना ही नहीं अब भारत-यूएस के बीच आपसी सहयोग में आतंकवाद एक अहम मुद्दा बन चुका है।
टिलरसन ने भरोसा दिलाया कि वो पाक समर्थित आतंकवाद को लेकर गंभीर हैं और इस मुद्दे पर भारत के साथ हैं। यूएस वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा और इसमें भारत के सहयोग की सराहना करता है।
भारत आने के पहले अमरीकी विदेश मंत्री टिलरसन पाकिस्तान में थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। यूएस ने एक बार फिर इस्लामाबाद को आतंकवादी समूहों पर कार्रवाई करने को कहा है।