Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
hijack alert के बाद जेट एयरवेज विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad hijack alert के बाद जेट एयरवेज विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

hijack alert के बाद जेट एयरवेज विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

0
hijack alert के बाद जेट एयरवेज विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
after hijack alert Jet Airways flight diverted to Ahmedabad, Emergency landing
after hijack alert Jet Airways flight diverted to Ahmedabad, Emergency landing
after hijack alert Jet Airways flight diverted to Ahmedabad, Emergency landing

मुंबई/अहमदाबाद। विमानन कंपनी जेट एयरवेज की मुंबई से दिल्ली आ रही उड़ान सेवा की सोमवार को सुरक्षा कारणों की वजह से अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस विमान में चालक दल के सात सदस्यों सहित 122 यात्री सवार थे।

विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे के दूरवर्ती क्षेत्र में सुरक्षित उतार लिया गया। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और उनकी सघन जांच हुई।

विमानन अधिकारी का कहना है कि विमान को संभावित रूप से हाईजैक किए जाने या उसमें बम रखे होने के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से विमान को अहमदाबाद में उतारा गया।

अधिकारी ने बताया कि पायलट ने इस खतरे के बारे में अहमदाबाद हवाईअड्डा प्रशासन को सूचित किया।

विमान बोइंग 737-900 की 9डब्ल्यू-339 की उड़ान सेवा रात लगभग 2.55 बजे मुंबई से रवाना हुई और सुरक्षा कारणों से रात लगभग 3.45 बजे अहमदाबाद में लैंड हुई।

जेट एयरवेज की ओर से जारी बयान के मुताबिक विमान की सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार आपातकाल की घोषणा के बाद उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया।

बयान के मुताबिक इस मामले की जांच कर रही सुरक्षा एंजेसियों को हम पूरा सहयोग दे रहे हैं और फिलहाल, इस पर अधिक टिप्पणि करने में सक्षम नहीं है।