Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ट्विटर ने भारत में 'वीडियो वेबसाइट कार्ड' उतारा - Sabguru News
Home Business ट्विटर ने भारत में ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ उतारा

ट्विटर ने भारत में ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ उतारा

0
ट्विटर ने भारत में ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ उतारा
Twitter launches Video Website Card feature to promote broadcast services, offer ad options
Twitter launches Video Website Card feature to promote broadcast services, offer ad options
Twitter launches Video Website Card feature to promote broadcast services, offer ad options

नई दिल्ली। ट्विटर ने भारत में विज्ञापनदाताओं के लिए शुक्रवार को ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ लांच किया, जिसे विभिन्न प्रकार के ब्रांड के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स में ऑटो-प्लेइंग वीडियो, एक कस्टमाइजेबल हेडलाइन और गंतव्य यूआरएल को लक्ष्य के साथ जोड़ने की सुविधा शामिल है।

विज्ञापनदाता वीडियो व्यूज की सृजनात्मक इकाई का इस्तेमाल वेबसाइट क्लिक या जागरूकता उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ ब्रांड को वीडियो की शक्ति के माध्यम से यूजर को किसी साइट पर ले जाने में सक्षम बनाता है।

भारत में ट्विटर के ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ के अमेजन इंडिया, गोइबिबो, एलजी और मोटोरोला पहले विज्ञापन भागीदार बने हैं।