Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विराट कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार - Sabguru News
Home Breaking विराट कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

विराट कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

0
विराट कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार
india vs new zealand 2nd T20 at rajkot : kiwis beat india by 40 runs
india vs new zealand 2nd T20 at rajkot : kiwis beat india by 40 runs
india vs new zealand 2nd T20 at rajkot : kiwis beat india by 40 runs

राजकोट। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम की बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। किवी टीम ने दूसरे मैेच में भारत को 40 रनों से हरा दिया।

मेहमान टीम ने कोलिन मुनरो की नाबाद 109 रनों की पारी के दम पर भारत के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हमने मौकों को भुनाया नहीं, हां एक समय लग रहा था कि वह 235-240 तक पहुंचेंगे, लेकिन हमने उन्हें वहां तक जाने नहीं दिया जिसका श्रेय बुमराह और भुवी को जाता है।

भारतीय कप्तान ने कहा कि बल्ले से हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जब आप 200 रनों का पीछा कर रहे हो तो आपके सभी बल्लेबाजों को स्कोर करना होता है या किसी एक बल्लेबाज को 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने होते हैं। मैंने अपनी पूरी कोशिश की। धौनी ने आखिर में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन हमारा काम काफी मुश्किल था।

42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेलने वाले कोहली ने कहा कि हम टॉस हारे, इसके बाद हमने जो किया वो हमने चुना नहीं था। हम आज के दिन अच्छा नहीं खेल सके। भारत के अधीकतर बल्लेबाज गलत शॉट चयन के कारण आउट हुए।

कोहली ने कहा कि जब आप बड़े शॉट लगाने जाते हो तो यह होता है। यह कई बल्लेबाजों के साथ होता है जब वह अच्छे शॉट नहीं लगा पा रहे होते हैं। कई बार आप अच्छी फॉर्म में नहीं होते हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा गेंद नहीं होती हैं। यह कई बल्लेबाजों के साथ होता है।

https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-2nd-t-20-at-rajkot/