Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टेक्सास के चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान गोलीबारी, 26 की मौत - Sabguru News
Home Breaking टेक्सास के चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान गोलीबारी, 26 की मौत

टेक्सास के चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान गोलीबारी, 26 की मौत

0
टेक्सास के चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान गोलीबारी, 26 की मौत
Texas shooting : Boy, 5, among 26 worshippers killed after gunman opens fire at Sutherland Springs church
Texas shooting : Boy, 5, among 26 worshippers killed after gunman opens fire at Sutherland Springs church
Texas shooting : Boy, 5, among 26 worshippers killed after gunman opens fire at Sutherland Springs church

वाशिंगटन। अमरीका के टेक्सास के एक बैपटिस्ट चर्च में एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमलावर ने बैलिस्टिक वेस्ट पहनी हुई थी और उसके पास सेना की शैली की राइफल थी। यह हमला सैन एंटोनियो से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिणपूर्व सदरलैंड स्प्रिंग्स में रविवार को हुआ।

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि हमलावर की पहचान डेविन पैट्रिक केली (26) के रूप में की गई है, जो हमले के तुरंत बाद मारा गया। हालांकि, अभी हमलावर की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक केली ने सुबह 11 बजे रविवार सुबह की प्रार्थना सभा शुरू होने के कुछ ही देर बाद गिरजाघर में गोलियां चलानी शुरू कर दी।

उसके पास रूगर सैन्य शैली की राइफल थी और कुछ ही मिनटों में इस छोटे से गिरजाघर में मौजूद कई लोगों की मौत हो चुकी थी और कई घायल हो गए थे।

इस हादसे के पीड़ितों में पांच से लेकर 72 वर्ष तक की उम्र के लोग थे। मृतकों में कई बच्चे, एक गर्भवती महिला और पादरी की 14 साल की बेटी भी शामिल है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस हमले में 20 लोग घायल हुए हैं।

टेक्सास के न्यू ब्रॉनफेल्स का रहने वाला डेविस न्यू मैक्सिको में वायु सैन्यकर्मी के तौर पर तैनात था लेकिन पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट के आरोपों के बाद 2012 में उसका कोर्ट मार्शल कर दिया गया।

वायुसेना मीडिया ऑपरेशंस के प्रमुख एन स्टेफानेक के मुताबिक उन्हें 12 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। हमले का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी जो टेक्किट के मुताबिक यह कुछ ऐसा है जो छोटे समुदायों में नहीं होता लेकिन हमें आज पता चला है कि ऐसा होता है।

पुलिस के मुताबिक केली गिरजाघर में कत्लेआम कर बाहर निकला। इस दौरान उसका सामना एक शख्स से हुआ, जिसने भी गोलियां चलाईं। कार में बैठकर घटनास्थल से फरार हो रहे केली को गोली लगी, जिसके बाद केली की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस को कार के भीतर केली का शव मिला।

इस गोलीकांड में 26 मृतकों में से 23 के शव गिरजाघर के अंदर मिले जबकि दो गिरजाघर के बाहर मिले। वहीं, एक शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, गवर्नर ग्रेग अबॉट ने कहा कि वह और टेक्सास के अन्य नागरिक प्रार्थना कर रहे हैं कि ईश्वर इस हादसे के पीड़ितों के घाव भरें, उन्हें राहत प्रदान करें और उनका मार्गदर्शन करें।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना को भयावह गोलीकांड बताया है। वह फिलहाल पांच देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत जापान में हैं।

ट्रंप ने इस हत्याकांड के बाद व्हाइट हाउस और सभी संघीय इमारतों से राष्ट्रध्वज को गुरुवार तक के लिए आधा झुकाने के निर्देश दिए हैं।

ट्रंप ने कहा कि अमरीकी वह करेंगे, जो हम बेहतर कर सकते हैं। हम एकजुट, एक साथ हाथ मिलाकर रहेंगे और इस दुख की घड़ी में भी टूटेंगे नहीं।