मुंबई। आईडिया सेल्युलर ने सोनी इंडिया के साथ अपनी साझेदारी के मद्देनजर सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन की खरीद पर 4जी डेटा ऑफर देने की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जो आईडिया उपयोगकर्ता सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर 60 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।
यह प्लान उनके मौजूदा वॉयस और डेटा फायदे में अलग से दिया जाएगा। सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस की कीमत 14,990 और आर1 स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपए है।
आईडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने कहा कि हमें सोनी इंडिया का साझेदार बनकर काफी खुशी हो रही है। इस साझेदारी के जरिए हम अपने ग्राहकों को बेहतर 4जी सुवधिा देने में सक्षम होंगे। इस साझेदारी के तहत सोनी के नए एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन पर भारी भरकम 60 जीबी डेटा दिया जाएगा।
इस खास ऑफर में आईडिया के प्रीपेड ग्राहकों को 300 रुपए और उससे अधिक के शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर अलग से 10 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा।
ग्राहक इस भारी भरकम ऑफर का लाभ सोनी सेंटर और बड़े मोबाइल स्टोर पर जाकर उठा सकते हैं। इसकी पूर्व बुकिग पांच नवंबर से शुरू हो चुकी है।
यह ऑफर केवल 10 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 में 5.2 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। इसमें 13 मेगा पिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा भी दिया गया है।