जयपुर। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से आहतों की सार-संभाल के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सक्रिय हो गया है। भूकंप के बाद से ही स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
राष्ट्रीय सेवाभारती और सेवा इंटरनेशनल की ओर से बेघर हो चुके लोगों के लिए नेपाल में बड़े पैमाने पर सेवा कार्य शुरू किए गए हैं।देशभर में संघ की ओर से भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए विशेष धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है।
जयपुर प्रांत में यह अभियान एक से पांच मई तक चलेगा। स्वयंसेवक घर घर जाकर पीडि़तों के लिए धन संग्रह करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ.रमेश अग्रवाल ने बताया कि संघ के सर कार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने देशभर के स्वयंसेवकों से भूकंप पीडि़तों के लिए घर घर जाकर धन संग्रह करने की अपील की है।
इसी के तहत मंगलवार शाम जयपुर प्रांत की आपात बैठक बुलाई गई इसमें एक से पांच मई तक विशेष धनसंग्रह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
भूकंप पीडि़तों को सहायता देने के लिए मोबाइल नंबर 9829011997 व 941445597 पर सम्पर्क किया जा सकता है।