सन फ्रांसिस्को। फ्रांसीसी स्टार्टअप नव्या द्वारा बनाया गया एक सेल्फ ड्राइविंग शटल अपनी सेवा के पहले ही दिन धड़ाम हो गया। लास वेगास में शटल की एक सेमी ट्रक से टक्कर हो गई। नव्या का स्वामित्व व संचालन फ्रांसीसी निजी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी केओलिस करती है।
‘द वर्ज’ की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में अपने दो हफ्ते के पायलट टेस्ट के बाद अपने संचालन के शुरू होने के घंटे भर के भीतर बुधवार को शटल बड़े डिलीवरी ट्रक से सामने से टकराया। इसके बाद मानव चालक को निकाला गया।
लास वेगास सिटी अधिकारियों ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि सेल्फ ड्राइविंग शटल की गलती नहीं थी।
इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और शटल को किसी तरह का भारी नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ शटल के बंपर को नुकसान पहुंचा है और ट्रक के आठ यात्रियों या ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई है।
शटल का नाम अरमा है। अरमा 12 यात्रियों को ले जा सकता है और 0.6 माइल लूप लास वेगास के यात्रियों को मुफ्त सवारी प्रदान कर सकती है। यह मानव चालकों के लिए बिना स्टीयरिंग व्हील या ब्रेक पैडल के बनाया गया है।
https://www.sabguru.com/uber-to-test-flying-taxi-in-los-angeles-by-2020-working-with-nasa-for-it/