नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी डीटीसी व कलस्टर बसों में 13 से 17 नवंबर तक यानी सम-विषम योजना लागू रहने के दौरान मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। सरकार ने यह घोषणा सार्वजनिक परिहन को बढ़ावा देने के लिए किया है।
राज्य परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया कि सम-विषम के दौरान सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार ने यात्रियों के लिए सभी डीटीसी व कलस्टर बसों में 13 से 17 नवंबर तक मुफ्त यात्रा की अनुमति दी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे ट्वीट किया कि इससे लोगों को सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। गहलोत शुक्रवार को दूसरी बार तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहली बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।