![मॉडलिंग सिर्फ सुंदर दिखना नहीं है : तापसी पन्नू मॉडलिंग सिर्फ सुंदर दिखना नहीं है : तापसी पन्नू](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/11/motor.jpg)
![Taapsee Pannu : Modelling not just about being pretty](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/11/motor.jpg)
मुंबई। उद्योग में एक मॉडल के रूप में कदम रखने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि मॉडलिंग सिर्फ सुंदर दिखना नहीं है।
पिंक, नाम शबाना और जुड़वा 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं तापसी ने ‘इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल सीजन 3’ के एक विशेष एपिसोड में निर्णायक मंडल की सदस्य के तौर पर यह कहा।
उन्होंने कहा कि मॉडलिंग मेरा सबसे पहले काम था, इसलिए मेरे लिए ‘इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल’ का सदस्य बनना मेरे लिए भावनात्मक है। मॉडलिंग सिर्फ सुंदर दिखना नहीं है, बल्कि एक परफेक्ट मॉडल वह होती है, जिसमें शांतचित्त और शानदार व्यक्तित्व का मिश्रण हो।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ‘इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल सीजन 3’ के प्रतियोगियों में पुरानी मान्यताओं को तोड़ने की क्षमता है। इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल एमटीवी पर होता है।