मेड्रिड। विश्व के महानतम फुटबाल खिलाड़ियों में शुमार पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो अपने चौथे बच्चे के पिता बन गए हैं। रोनाल्डो की प्रेमिका जियोर्जिना रोड्रिग्वेज ने रविवार को बेटी को जन्म दिया।
2017 फीफा प्लेअर ऑफ द इअर ने अपनी बेटी का नाम एलाना मार्टिना रखा है। एलाना रोनाल्डो की चौथी संतान है। इससे पहले रोनाल्डो का एक बेटा है और सेरोगेट मां से दो और बच्चे हैं।
रोनाल्डो ने ट्वीट करते हुए कहा कि एलाना मार्टिना का जन्म हो चुका है। मां और बच्ची स्वस्थ हैं। हम सब बहुत खुश हैं। रोनाल्डो स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलते हैं। वह पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं।