Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
3डी मुखौटा ने एप्पल आईफोन एक्स के फेस आईडी को दिया चकमा - Sabguru News
Home Breaking 3डी मुखौटा ने एप्पल आईफोन एक्स के फेस आईडी को दिया चकमा

3डी मुखौटा ने एप्पल आईफोन एक्स के फेस आईडी को दिया चकमा

0
3डी मुखौटा ने एप्पल आईफोन एक्स के फेस आईडी को दिया चकमा
3D mask fools Apple iPhone X's Face ID
3D mask fools Apple iPhone X's Face ID
3D mask fools Apple iPhone X’s Face ID

नई दिल्ली। एक समग्र 3डी मुखौटे का उपयोग कर वियतनाम के शोधकर्ताओं के एक दल ने दावा किया है कि उन्होंने एप्पल के सुपर प्रीमियम आईफोन एक्स के फेस आईडी पहचान प्रणाली को बेवकूफ बनाने में सफलता प्राप्त की है और उन्होंने कहा कि यह स्मार्टफोन की सुरक्षा की गारंटी देने के लिए अभी फेस आईडी प्रणाली ‘पर्याप्त परिपक्व नहीं’ है।

हाल ही में आईफोन लांच करने का कार्यक्रम में एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिल सिलर ने दावा किया था कि फेस आईडी असली चेहरे और मुखौटे के बीच अंतर करने में अपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के बूते सक्षम है। वियतनाम की सुरक्षा कंपनी बीकॉव ने 3डी प्रिंटर की मदद से एक मास्क बनाया है, जिसकी लागत 150 डॉलर है।

बीकॉव ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि नाक को कलाकारों ने हाथ से बनाया है। हमने अन्य हिस्सों के लिए 2डी प्रिटिंग का प्रयोग किया (इसी तहत से हमने नौ साल पहले चेहरा पहचानने वाली प्रणाली को चकमा दिया था)। वहीं, मुखौटा की त्वचा को भी हाथों से बनाया गया, ताकि एप्पल के एआई को चकमा दिया जा सके।

बीकॉव के उपाध्यक्ष (साइबर सुरक्षा) एनगो तुआन आन ने कहा कि इस मुखौटे को 3डी प्रिटिंग, मेकअप और 2डी प्रिटिंग की मदद से बनाया गया है। इसके अलावा गालों और चेहरे के आसपास विशेष कलाकारी की गई है, जहां त्वचा का अधिक हिस्सा होता है, ताकि फेसआईडी के एआई को मूर्ख बनाया जा सके।