Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'फेस लॉक' फीचर के साथ OnePlus 5T लांच, पढें और क्या है खास - Sabguru News
Home Breaking ‘फेस लॉक’ फीचर के साथ OnePlus 5T लांच, पढें और क्या है खास

‘फेस लॉक’ फीचर के साथ OnePlus 5T लांच, पढें और क्या है खास

0
‘फेस लॉक’ फीचर के साथ OnePlus 5T लांच, पढें और क्या है खास
OnePlus 5T launched with 'Face Lock' feature
OnePlus 5T launched with 'Face Lock' feature
OnePlus 5T launched with ‘Face Lock’ feature

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपने नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5टी को उतार दिया है, जो एप्पल के आईफोन एक्स की तरह की ‘फेस लॉक’ फीचर के साथ आता है। इस फीचर के साथ फोन को केवल देखकर अनलॉक किया जा सकता है। यह फोन कंपनी के वनप्लस 5 का ही उन्नत संस्करण है।

वनप्लस के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इसके पुराने वर्शन वनप्लस 5 के मुकाबले काफी बेहतर है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपरचर एफ/1.7 है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपरचर एफ/1.7 है।

वनप्लस के इस नए मॉडल में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसमें नया 18:9 एसपेक्ट रेशियो का डिस्प्ले है, जो धूप में भी धुंधला प्रतीत नहीं होता। नए मॉडल में कंपनी फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होम बटन को पीछे की तरफ लगाया है, जो इस्तेमाल करने में कहीं ज्यादा आसान है।

वनप्लस 5टी में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है, जो 2.45 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसका प्रोसेसर इसके पिछले संस्करण वाला ही है। इसमें कंपनी ने कोई अपडेट नहीं किया है।

वनप्लस 5टी दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 64जीबी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपए और 128जीबी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपए रखी गई है। वनप्लस 5टी एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। यह एक डुअल सिम फोन है, जिसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है।

वनप्लस के संस्थापक एवं सीईओ, पीट लाऊ ने कहा कि वनप्लस 5 को काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है, लेकिन हमें कई क्षेत्रों में सुधार एवं बेहतर यूजर अनुभव निर्मित करने की संभावनाएं दिखीं।

उन्होंने कहा कि हमें अपने समुदाय को लेटेस्ट व सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी पेश करना तथा उम्मीदों से बेहतर यूजर अनुभव निर्मित करना पसंद है। इस स्मार्टफोन में हमने एक बार फिर कड़ी मेहनत करके हर पक्ष को बेहतर बनाया है।

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (श्रेणी प्रबंधन) मनीष तिवारी ने कहा कि अमेजनडॉटइन ने 2014 में इस ब्रांड के साथ दीर्घकालिक एक्सक्लुसिव साझेदारी द्वारा भारतीय ग्राहकों को फ्लैगशिप वनप्लस स्मार्टफोन डिवाइस पेश किए थे। अब हम एक बार फिर अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन स्मार्टफोन, वनप्लस 5 टी का एक्सक्लुसिव एक्सेस प्रदान करके काफी रोमांचित हैं।