नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने गुरुवार को किफायती लुमिया 430 डुअल सिम लांच किया है जिसकी कीमत 5299 रुपए रखी गई है।
कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन विंडोज 8.1 समर्थित है जिसे विंडोज 10 में अपग्रेड किया जा सकता है।
चार इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन डुअल कोर प्रोसेसर, 1.2 गिगाहटर्ज रैम और दो मेगापिक्सल क्षमता का रियर कैमरा दिया गया है।
इसमें आठ जीबी मेमोरी भी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
उपभोक्ताओं को इस फोन की खरीद पर दो महीने तक 500-500 एमबी थ्री-जी डाटा भी मुफ्त मिलेगा। इसमें ऑनलाइन रिचार्ज पर 1000 रुपए के कैशबैक की भी सुविधा है।