Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सीआईडी सीरियल देख शार्प शूटर बना 20 साल का मिलन उर्फ राममिलन - Sabguru News
Home India City News सीआईडी सीरियल देख शार्प शूटर बना 20 साल का मिलन उर्फ राममिलन

सीआईडी सीरियल देख शार्प शूटर बना 20 साल का मिलन उर्फ राममिलन

0
सीआईडी सीरियल देख शार्प शूटर बना 20 साल का मिलन उर्फ राममिलन
police boarded the handle of sharp shooter inamian rammiln
police boarded the handle of sharp shooter inamian rammiln
police boarded the handle of sharp shooter inamian rammiln

कौशाम्बी। पुलिस ने भाड़े पर हत्या करने वाले शार्प शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस रिकार्ड में महज 20 साल के इस शूटर पर 10000 का इनाम घोषित था। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार शूटर ने पुलिस रिकार्ड में दो हत्याए फिल्मी अंदाज में की है।

आरोपी शूटर के इकबालिया जुर्म में उसने खुद कबूल किया है कि वह हत्या और पुलिस से बचने का तरीका टीवी सीरियल सीआइडी देख कर सिखाता है।


नाम- मिलन उर्फ राममिलन 

उम्र – 20 साल 

पढाई – कक्षा – 8 

पेशा – भाड़े पर इंसान की जान लेना 

निशाना – अचूक 

हत्या की कीमत महज – 1 लाख 60 हजार

यह प्रोफाइल है , पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस मासूम से दिखने वाले युवक मिलन उर्फ राममिलन की। राम मिलन ने कौशाम्बी पुलिस के रिकार्ड में अब तक दो हत्याए बेहद फिल्मी अंदाज में की है।

पहली हत्या 25 जनवरी 2014 को सराय अकिल थाना इलाके के कोटिया गाव निवासी श्रीप्रकाश शुक्ला की। दूसरी हत्या 13 मार्च 2014 को पिपरी थाना इलाके में भागवतपुर गाव निवासी विजय सिंह की है।

बेहद कम शिक्षा के बाद भी इस शातिर शूटर ने अपने आप को इतना हाई टेक कर रखा था की पुलिस को इस तक पहुचने के लिए नाको चने चबाने पड़े। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस शातिर भाड़े के हत्यारे ने पुलिस को अपने काम करने का तरीका बताया तो पुलिस अधिकारी भी इसके शातिर दिमाग को समझ हैरान रह गए।

शातिर शूटर मिलन उर्फ राम मिलन के मुताबिक उसने केवल कक्षा आठ तक पढाई की है और उसने हत्या और हत्या के बाद पुलिस से बचने का तरीका टीवी सीरियल सीआईडी को देख कर सीखा है।


मिलन उर्फ राममिलन आरोपी,


पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय


पेशेवर हत्यारे मिलन उर्फ राममिलन की गिरफ्तारी के बाद अब तक की पुलिसिया तफ्तीश में कौशाम्बी पुलिस के अधिकारियों को कई अहम् जानकारिया हाशिल हुई है। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी रतन कान्त पाण्डेय के मुताबिक इस पेशेवर हत्यारों का गैंग हाई टेक है , इस गैंग में आधा दर्जन के करीब सदस्य है , जिनमे सभी की पहचान क्राली गई है , जिसमे चार को पुलिस ने गिरफ्तार पर सलाखों के पीछे भेज दिया है। अभी एक की गिरफ्तारी शेष है , जिसे जल्द ही गिरफ्तार क्र उसे भी उसकी असली जगह जेल भेज दिया जायेगा।