Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूसी ब्राउसर ने गूगल प्ले स्टोर पर की वापसी - Sabguru News
Home Business यूसी ब्राउसर ने गूगल प्ले स्टोर पर की वापसी

यूसी ब्राउसर ने गूगल प्ले स्टोर पर की वापसी

0
यूसी ब्राउसर ने गूगल प्ले स्टोर पर की वापसी
UC Browser Returns to Google Play Store in an updated version
UC Browser Returns to Google Play Store in an updated version
UC Browser Returns to Google Play Store in an updated version

नई दिल्ली। गूगल प्ले स्टोर से एक हफ्ते से ज्यादा समय तक हटे रहने के बाद अलीबाबा की स्वामित्व वाली कंटेंट एग्रीगेशन प्लेटफार्म यूसीवेब ने बुधवार को कहा कि यूसी ब्राउसर का एक नया संस्करण अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

इस एप को गूगल प्ले स्टोर से कथित रूप से डेटा सुरक्षा उल्लंघन को लेकर हटा दिया गया था, हालांकि कंपनी ने बाद में इससे इनकार किया था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यूजर्स के लिए नया संस्करण गूगल प्ले पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले की सख्त नीतियों के अनुरूप है।

अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग के प्रमुख योंग ली ने कहा, “प्ले स्टोर पर यूसी ब्राउसर की छोटी सी अवधि की अनुपस्थिति के दौरान हम इसकी तकनीकी सेटिंग्स की जांच करते रहे।

इस दौरान हमें अपने उत्पाद के लिए यूजर्स का निरंतर जुनून देखने को मिला, जिन्होंने मुख्य एप की अनुपस्थिति में उसके मिनी संस्करण यूसी ब्राउसर मिनी को प्ले स्टोर पर ‘मुफ्त एप श्रेणी’ का शीर्ष एप बना दिया।

कंपनी का दावा है कि यूसी ब्राउसर 45 फीसदी उपभोक्ता आधार के साथ मोबाइल प्लेटफार्म पर भारत का सबसे प्रसिद्ध एप है, जिसके गूगल क्रोम का नंबर है। यूसी ब्राउसर ने गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।