प्रीटोरिया। दक्षिण अफ्रीका की अदालत ने शुक्रवार को ब्लेड रनर आस्कर पिस्टोरियस की सजा को बढ़ाकर 13 साल पांच महीने कर दिया। पिस्टोरियस को अपनी प्रेमिका रिवा स्टीनकैम्प की हत्या के मामले में सजा दी गई है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अभियोजन पक्ष ने अपील की थी कि पिस्टोरियस की छह साल की सजा काफी कम है। अपीलीय सर्वोच्च अदालत ने पिस्टोरियस की सजा बढ़ाकर 15 साल कर दी और उसमें से जेल में बिताए गए वर्षो को कम कर दिया।
पिस्टोरियस का कहना था कि उन्होंने 2013 में वेलेंटाइन डे के दिन गलती से अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी। उन्होंने समझा था कि घर में कोई चोर घुस आया है। पिस्टोरियस को 2014 में गैरइरादतन हत्या के इल्जाम में पांच साल की सजा सुनाई गई थी।