Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हैदराबाद के पास आईएएफ प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट सुरक्षित - Sabguru News
Home Andhra Pradesh हैदराबाद के पास आईएएफ प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट सुरक्षित

हैदराबाद के पास आईएएफ प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट सुरक्षित

0
हैदराबाद के पास आईएएफ प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट सुरक्षित
IAF trainer aircraft crashes near Hyderabad, woman pilot safe
IAF trainer aircraft crashes near Hyderabad, woman pilot safe
IAF trainer aircraft crashes near Hyderabad, woman pilot safe

हैदराबाद। नियमित प्रशिक्षण के दौरान यहां शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए प्रशिक्षक विमान से भारतीय वायुसेना की एक महिला प्रशिक्षु पायलट को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके हाकिमपेट में स्थित वायुसेना के अड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वायुसेना का प्रशिक्षक विमान किरण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार अपरान्ह लगभग दो बजे आईएएफ किरण विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हैदराबाद के हाकिमपेट में स्थित वायुसेना के अड्डे से करीब 50 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रशिक्षु पायलट को सुरक्षित रूप से बाहर निकल लिया गया है।

बयान में कहा गया कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार सिद्दीपेट जिले में नागुलबंदा के पास के खेतों में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

प्रशिक्षु पायलट आर. रासी को मामूली चोट आई। वह पैराशूट की मदद से बाहर निकलीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पिछले दो महीनों में यह हैदराबाद के पास दूसरी दुर्घटना है। एक किरण विमान 28 सितंबर को अनकिरेड्डीपीली गांव में खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान पूरी तरह से जल गया लेकिन पायलट को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया था।