अजमेर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों को सूचना केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शुक्रवार को सम्मानित किया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी रामलाल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन अजमेर डॉ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा की गई।
इसमें जिले में पीएमएसए अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय चिकित्सा संस्थान सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर अजमेर, अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ, सीएचसी बिजयनगर, पीएचसी जामोला, प्राईवेट चिकित्सक डॉ रमा गर्ग अजमेर, डॉ. सुधा चन्डक अजमेर, डॉ राजेश अग्रवाल बिजयनगर एवं जिला स्तर से सुखपाल चौधरी जिला नोडल अधिकारी एनएचएम अजमेर ब्लॉक स्तर से योगेश्वर सिंह बीपीएम एनएचएम ब्लॉक अराई को सम्मानित किया गया।
पुरस्कार समारोह में जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त पीएमओं, बीसीएमओ, बीपीएम, चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी एवं सपोर्टिग स्टाफ एवं आशा सहयोगिनियां ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार समारोह के पश्चात जनसंख्या पखवाडा 2017 के तहत पुरूष नसबन्दी हेतु समीक्षा की गई एवं पखवाडे के दौरान प्रचार प्रसार किया जाकर अधिक से अधिक पुरूष नसबन्दी दिनांक 28 नवम्बर 2017 से 4 दिसम्बर 2017 तक करवाने के लिए निर्देशित किया गया। इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया।
वर्तमान में 21 से 27 नवम्बर तक मोबिलाईजेशन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह में लक्षित पुरूषों से सम्पर्क किया जा रहा है एवं उनकी सहमति प्राप्त की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार समारोह के पश्चात विभाग में संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की जाकर समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिसम्बर माह में कार्य को गति प्रदान की जाकर लक्ष्य अर्जित करनें हेतु निर्देशित किया गया।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गई अजमेर जिले में अब तक 77 हजार 273 पैकज 36 करोड 4 लाख बुक किए गए। कम पैकेज वाले चिकित्सा संस्थान अराई, पीसांगन, श्रीनगर को पैकेज में बढोतरी करनें के निर्देश दिए।