हैदराबाद। हैदराबाद में मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में 150 देशों के लगभग 1500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। समारोह में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप अमरीकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं हैं।
हाइटेक सिटी स्थित हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एचआईसीसी) में हो रहे इस सम्मेलन की मेजबानी भारत और अमरीका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। यह महिला उद्यमियों पर केंद्रित कार्यक्रम है।
समारोह स्थल पर स्टार्ट-अप के बारे में बताया जा रहा है, जबकि डिजिटल डिस्पले में विभिन्न क्षेत्रों में भारत की क्षमता के बारे में बताया जा रहा है।
समारोह स्थल तक जाने वाली सड़क पर इवांका ट्रंप की तस्वीर लगाई गई है और स्लोगन लगाए गए हैं जिन पर ‘जब महिलाएं सफल होती हैं, हमसब सफल होते हैं’ लिखा हुआ है।
पुलिस ने समारोह स्थल तक जाने वाली सड़कों के आस-पास कुछ दुकानों और होटलों को बंद करवा दिया है और यातायात रूट को बदल दिया गया है।