Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गैल गैडोट ने 'वंडर वुमन' की प्रतिमा क्लार्कसन को उपहार में भेजी - Sabguru News
Home Entertainment गैल गैडोट ने ‘वंडर वुमन’ की प्रतिमा क्लार्कसन को उपहार में भेजी

गैल गैडोट ने ‘वंडर वुमन’ की प्रतिमा क्लार्कसन को उपहार में भेजी

0
गैल गैडोट ने ‘वंडर वुमन’ की प्रतिमा क्लार्कसन को उपहार में भेजी
Kelly Clarkson's Daughter river receives Wonder Woman Gifts from Gal Gadot
Kelly Clarkson’s Daughter river receives Wonder Woman Gifts from Gal Gadot

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री गैल गैडोट ने ‘वंडर वुमन’ की प्रतिमा गायिका कैली क्लार्कसन और उनकी बेटी रिवर के लिए उपहारस्वरूप भेजी। उन्होंने बताया था कि वह सुपरहीरो फिल्म की प्रशंसक हैं।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, क्लार्कसन ने मंगलवार को इसके लिए आभार व्यक्त किया और हस्ताक्षर की गई तस्वीर भेजी। उन्होंने ‘वंडर वुमन’ की प्रतिमा के साथ बेटी और खुद की तस्वीर भी साझा की।

क्लार्कसन ने लिखा कि गैल गैडोट, रिवर रोज को यह अदभुत उपहार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उसे यह बहुत पसंद आया। आपने उसे खुश कर दिया।

इस उपहार के अलावा गैडोट ने रिवर के लिए एक संदेश भी भेजा, जिसमें लिखा था कि आपकी मॉम सचमुच की वंडर वुमेन हैं।