Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की संभावना प्रतिदिन बढ़ रही : अमरीका - Sabguru News
Home Breaking उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की संभावना प्रतिदिन बढ़ रही : अमरीका

उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की संभावना प्रतिदिन बढ़ रही : अमरीका

0
उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की संभावना प्रतिदिन बढ़ रही : अमरीका
Probability of war with North Korea increasing every day : McMaster
Probability of war with North Korea increasing every day : McMaster
Probability of war with North Korea increasing every day : McMaster

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैक्मास्टर का कहना है कि उत्तर कोरिया, अमरीका के लिए खतरा बना हुआ है और उसके साथ युद्ध की संभावना दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

मैक्मास्टर ने शनिवार को सिमि वैली में रीगन नेशनल डिफेंस फोरम में दर्शकों को बताया कि मुझे लगता है कि यह दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिसका मतलब है कि हम इस दौड़ में है। हम इस समस्या के समाधान की दौड़ में है।

मैक्मास्टर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस मुद्दे से निपटने के कोई गैर सैन्य विकल्प नहीं हैं।

मैक्समास्टर ने कहा कि इस समस्या के समाधान के तरीके हैं लेकिन यह एक दौड़ है और किम जोंग उन इसके बहुत करीब पहुंच गए हैं और अधिक समय नहीं बचा है। मैक्मास्टर का कहना है कि किम जोंग ने प्रत्येक मिसाइल परीक्षण के साथ देश की क्षमताओं में सुधार किया है।

उन्होंने कहा कि हमने चीन से हमारे लिए कदम उठाने को नहीं कहा न ही किसी के पक्ष में कुछ करने को कहा है। हमने चीन से उसके हित के लिए कदम उठाने को कहा है और उन्हें यह करना चाहिए। चीन को उत्तर कोरिया को किए जाने वाले तेल निर्यात पर रोक लगा देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्हें और ट्रंप दोनों को ही लगता है कि उत्तर कोरिया के तेल निर्यात पर पूर्ण प्रतिंबध ही एक उपयुक्त कदम होगा।