लॉस एंजेलिस। मॉडल एश्ली ग्राहम मानती हैं कि प्लस साइज (अधिक वजन की महिलाओं के लिए उपयोग होने वाला शब्द) शब्द ‘विभाजनकारी’ है, यह महिलाओं को अलग-अलग श्रेणियों में बांटता है।
2015 में मैगजीन स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के स्विमसूट इश्यू की पहली सुडौल (करवी) महिला के रूप में इतिहास बनाने वाली एश्ली का कहना है कि यह शब्द अनावश्यक रूप से लोगों को श्रेणियों में बांटने को मजबूर करता है।
‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार एश्ली (30) ने एक टीवी शो में कहा कि मुझे लगता है कि प्लस साइज शब्द महिलाओं के लिए विभाजनकारी है। जब आप इस शब्द को इस्तेमाल करते हैं तो आप उन सभी महिलाओं को एक खास श्रेणी में डालते हैं।
एश्ली ने खुद का हवाला देते हुए कहा कि लोगों की अक्सर ऐसी महिलाओं के प्रति धारणा होती है कि आप अच्छा नहीं खातीं, आप व्यायाम नहीं करतीं, आप अपने शरीर के प्रति इतनी लापरवाह कैसे हो सकतीं हैं, आपके अंदर विश्वास नहीं है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।