Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पन्ना में अभूतपूर्व बस हादसे में 50 यात्री जलकर खाक - Sabguru News
Home India City News पन्ना में अभूतपूर्व बस हादसे में 50 यात्री जलकर खाक

पन्ना में अभूतपूर्व बस हादसे में 50 यात्री जलकर खाक

0
पन्ना में अभूतपूर्व बस हादसे में 50 यात्री जलकर खाक
at least 50 dead as bus fell from bridge in panna in madhya pradesh
at least 50 dead as bus fell from bridge
50 dead as bus fell from bridge in panna in madhya pradesh

पन्ना। पन्ना जिले के इतिहास में सोमवार को अभूतपूर्व हादसा घटित हुआ जिसमें एक यात्री बस के घाटी में पलट जाने से लगी आग में लगभग 50 यात्री जलकर खाक हो गये एवं बारह यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिसमें से दो की हालत गंभीर होने से उन्हें रीवा रैफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पन्ना विधायक एवं प्रदेश शासन की मंत्री कुसुम महदेले, कलेक्टर पन्ना एसएन चौहान एवं एसपी आई पी अरजरिया सहित भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंच गया था।

घटना स्थल से मंत्री महदेले ने एवं कलेक्टर पन्ना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरे हादसे की जानकारी दी पहले तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतकों के वारिशों को एक एक लाख रूपए देने की घोषणा की थी लेकिन मंत्री महदेले ने स्वयं मोबाइल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अनुरोध किया कि उक्त राशि कम है जिस पर तत्काल मुख्यमंत्री ने राशि बढ़ाकर दो दो लाख देने की घोषणा की एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए दिए जाने की बात कही साथ ही मृतकों के नाम पते की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराने तथा पूरी घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है।

at least 50 dead as bus fell from bridge in panna in madhya pradesh
at least 50 dead as bus fell from bridge in panna in madhya pradesh

हासिल जानकारी के अनुसार पन्ना जिला मुख्यालय से १३ किलो मीटर दूर मडला घाटी में पाडव प्रपात के ठीक ऊपर हुई बस दुर्घटना में लगभग ५० यात्रियों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय पन्ना जाकर दुर्घटना पीडितों से भेंट की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना पीडितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
ये हुए घायल
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बिक्की उर्फ सुरेन्द्र रावत तथा संजय गुप्ता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। इनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इस दुर्घटना में पप्पू सोनी, मुन्नी लाल सोनी, रजनीश अहिरवार, हरिलाल अहिरवार, राजेश सेन, समसुददीन, भरत अहिरवार, सुरेश कुशवाहा, रामेश्वर अहिरवार, संजय गुप्ता, फूलवती भटनागर, मुकुन्दी तथा लक्ष्मण आदिवासी घायल हुए हैं। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

at least 50 dead as bus fell from bridge in panna in madhya pradesh
at least 50 dead as bus fell from bridge in panna in madhya pradesh

दुगनी सहायता राशि की घोषणा
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुसुम सिंह मेहदेले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दुर्घटना की जानकारी दी। उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना पीडितों के लिए घोषित एक लाख रूपये की सहायता राशि को बढा कर 2 लाख रूपये करने की घोषणा की।

पीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के पन्ना में हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि पन्ना में हुई बस दुर्घटना की खबर से अत्यंत दुःखी हूं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ और दुर्घटना में घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here